Wednesday, December 8, 2021

ग्राम पंचायत सहायकों को दिया प्रशिक्षण : आशुतोष शर्मा

 ग्रामीण विकास के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे अंकित भड़ाना एवं आशुतोष शर्मा ने ग्राम पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देते हुए ग्राम विकास से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रदान की इस अवसर पर पंचायती राज विभाग राष्ट्रीय प्रशिक्षक अंकित भड़ाना ने बताया मेरठ मंडल के सभी ग्राम पंचायत सहायकों को ग्रामीण विकास से संबंधित प्रशिक्षण 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक दिया जाएगा। 

प्रशिक्षण में सभी ग्राम पंचायत सहायकों को ग्रामीण विकास से संबंधित आवश्यक जानकारियां और पंचायत सहायक के कार्यों के विषय के दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। राष्ट्रीय प्रशिक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया ग्राम पंचायत सहायक ग्राम पंचायत सचिवालय में बैठकर ग्रामीणों के दैनिक जीवन के कार्यों को वहीं से समाधान करेंगे और गांव की समस्या का गांव में ही निराकरण करने का प्रयास करेंगे | 

ग्राम पंचायत विकास योजना, ग्राम सभा ,ग्राम पंचायत, राज्य वित्त आयोग और केंद्रीय वित्त आयोग जैसे विषयों को सभी ग्राम पंचायतसहायकों को विस्तार पूर्वक बताया गया कि ग्राम पंचायत सहायक कंप्यूटर की जानकारी भी रखें और डिजिटल तकनीकी को जानकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही करने में सक्षम हो।



अंकित भड़ाना ने बताया उनके माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 2000 गांव के ग्राम पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा और ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में चरणजीत सिंह , हरकीरत सिंह, निक्की रानी आदि मौजूद रहे।

Monday, October 11, 2021

प्रधानों को कार्य और अधिकारों के बारे में दी जानकारी

  जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में वर्तमान ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया।

जिसमें ग्राम पंचायतों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रधानों को उपलब्ध कराई गई। पंचायती राज विभाग में राष्ट्रीय प्रशिक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधानों को अपने कार्यों और अधिकारों की जानकारी देने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। ब्लॉक में यह प्रशिक्षण 20 और 21 सितंबर को ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण होना है।कार्यक्रम में एडीओ पंचायत भानेशवर यादव, प्रशिक्षक हरकीरत सिंह, प्रियंका कुमारी, सहित 40 गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत सहायकों को दिया प्रशिक्षण : आशुतोष शर्मा

 ग्रामीण विकास के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे अंकित भड़ाना एवं आशुतोष शर्मा ने ग्राम पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देते हुए ग्राम विकास से ...